• 20/10/2024

महाराष्ट्र का महासंग्राम: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची..जानिए किसे कहां से मिली टिकट ?

महाराष्ट्र का महासंग्राम: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची..जानिए किसे कहां से मिली टिकट ?

Follow us on Google News

महाराष्ट्र में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम हैं । पार्टी की पहली सूची में उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम भी शामिल है। सूची के मुताबिक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कोलाबा और नितेश राणे को कंकावली से टिकट मिला है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे । फिलहाल बीजेपी के टेकचंद सावरकर इस सीट प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं बावनकुले ने भी इस सीट पर तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। एक तरह से यह बावनकुले की सुरक्षित सीट भी मानी जा रही है। उधर, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण को भी टिकट दिया गया है। वो पिता की पारंपरिक भोकर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

भाजपा ने पहली सूची में कई प्रमुख नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर, श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर, संतोष रावसाहेब दानवे को भोकरदन, मिहिर कोटेचा को मुलुंड और राम कदम को घाटकोपर पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही पार्टी ने आशीष शेलार को वांद्रे पश्चिम, मंगल प्रभात लोढा को मालबार हिल, चंद्रकांत पाटिल को कोथरूड, सुभाष देशमुख को सोलापुर दक्षिण और नितेश राणे को कंकावली से टिकट दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे।