• 07/11/2024

J&K विधानसभा में हाथापाई, जमकर हंगामा.. 370 पर आपस में भिड़े विधायक

J&K विधानसभा में हाथापाई, जमकर हंगामा.. 370 पर आपस में भिड़े विधायक

Follow us on Google News

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज गुरुवार 7 नवंबर को जमकर हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए आलम यह था कि विधायकों के बीच  हाथापाई तक हो गई। यह सब देखते हुए विधानसभा की कार्रवाई 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। यह पूरा हंगामा आर्टिकल 370 के वापसी के बिल से जुड़ा  हुआ है।

दरअसल बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद का भाई और लांगेट विधायक शेख खुर्शीद सदन में एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस पोस्टर में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग की गई थी। इस पोस्टर को देखकर बीजेपी के विधायक भड़क गए और उन्होंने शेख खुर्शीद के हाथ से पोस्टर को छीन लिया।

बीजेपी विधायकों ने पोस्टर को फाड़ दिया। जिसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। यह देख मार्शलों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें शेख खुर्शीद लांगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं।