• 19/11/2024

टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, इन राज्यों की BJP सरकार ने किया ऐलान, PM मोदी ने भी की थी फिल्म की तारीफ

टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, इन राज्यों की BJP सरकार ने किया ऐलान, PM मोदी ने भी की थी फिल्म की तारीफ

गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। उन्होंने एक्स पर कहा, “हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।”

उधर एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।  उन्होंने कहा है कि फिल्म साबरमती को एमपी के सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे।

उन्होंने कहा, “यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बेहद शर्मनाक था।”

साबरमती एक्सप्रेस में लगाई गई थी आग

आपको बता दें 27 फरवरी साल 2007 को हुए गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में की गई अग्निकांड पर विक्रांत मैसी ने ये फिल्म बनाई है। गुजरात के गोधरा में अयोध्या से लौट रही साबरमती एक्सप्रेस में आग लगा दी गई थी। जिस बोगी में आग लगाई गई थी उसमें कारसेवक सवार थे। दिल दहला देने वाली इस घटना में 59 लोगों की जलने से मौत हो गई थी।

इस घटना के एक दिन बाद 28 फरवरी से गुजरात में दंगे शुरू हुए, जिसमें तकरीबन 1000 लोगों की जान चली गई थी। जिस दौरान यह पूरी घटना हुई उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की, कहा- तथ्य सामने आ ही जाता है