- 10/12/2024
दिल्ली दंगों का आरोपी लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ताहिर हुसैन को ओवैसी ने यहां से दिया टिकट
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। AIMIM ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब ने आज असुद्दीन ओवैसी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए।”
आपको बता दें दिल्ली में फरवरी 2020 में दंगे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने दंगा फैलाने और हिंसा के आरोप में ताहिर हुसैन सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। ताहिर हुसैन उस दौरान आम आदमी पार्टी से पार्षद थे। अदालत में पेश की गई चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने दंगों का मास्टरमाइंड बताया था।
इसके साथ ही चार्जशीट में कहा गया था कि हुसैन ने न सिर्फ दंगों की साजिश रची और हिंसा फैलाई थी। बल्कि उसने दंगे कराने के लिए पैसे भी खर्च किए थे।
दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद आप ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मामले में ताहिर हुसैन जेल में बंद हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने दंगों के मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द कर दिया था।