- 28/12/2024
NIA की छत्तीसगढ़ में 11 जगह छापेमारी, IED बम, नगदी और दस्तावेज बरामद
छत्तीसगढ़ में NIA ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। NIA की टीम ने धमतरी और गरियाबंद जिले में 11 लोगों के घरों पर छापा मारा। छपे में इन लोगों के घरों से NIA ने IED बम और एक लाख रुपए नगदी, नक्सल साहित्य, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद लूं नकिया है। ये सभी लोग एक साल पहले पोलिंग पार्टी पर हमला करने की घटना के संदिग्ध हैं।
NIA ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्ध लोगों के अलग-अलग ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि, IED ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था।
आपको बता दें साल 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट कर हमला किया था, जिसमें ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।