- 28/12/2024
ED: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के साथ ही कांग्रेस नेताओं के घर पर ED का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के ठिकानों पर छपामारी की। इसके साथ ही ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दिया।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम शनिवार सुबह सीआरपीएफ की टीम के साथ सुकमा पहुंची और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी। ईडी ने यह छापामारी शराब घोटाला मामले में की है या फिर किसी और मामले में, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।