• 23/01/2025

Video: बख्तरबंद गाड़ी के भी उड़ जाते चिथड़े, नक्सलियों ने लगाया था शक्तिशाली विस्फोटक, जवानों ने ऐसे किया नाकाम

Video: बख्तरबंद गाड़ी के भी उड़ जाते चिथड़े, नक्सलियों ने लगाया था शक्तिशाली विस्फोटक, जवानों ने ऐसे किया नाकाम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के एक बड़े नापाक मंसूबे को विफल कर दिया है। बीजापुर जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 50 किलो से ज्यादा की आईडी प्लांट की थी। बीडीएस की टीम ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर बने पुल में नक्सलियों ने आईईडी लगाई गई थी। जवानों के वाहन को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची गई थी। बताया जा रहा है कि 50 किलो की आईईडी का विस्फोट इतना भयंकर होता है कि वह बख्तरबंद गाड़ी के भी परखच्चे उड़ा सकता है।

बस्तर में माओवादी आईईडी लगाकर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिसमें बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए हैं। हाल ही में कुटरु में जवानों की गाड़ी में आईई़डी ब्लास्ट किया गया था, जिसमें 8 जवानों और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी।