- 23/01/2025
हे भगवन टिकट दिला दो! BJP पार्षद ने हुनमान जी के पास लगाई अर्जी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। नगरीय निकाय के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टिकट पाने के लिए कार्यकर्ता नेताओं के दरवाजा खटखटाने लगे हैं। एक पार्षद ने महापौर की टिकट के लिए पार्टी के नेताओं के सामने नहीं बल्कि भगवान के सामने अपनी अर्जी लगाई है।
यह अजब-गजब मामला राजधानी रायपुर का है। यहां वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर से सरिता वर्मा पार्षद हैं। वे बीजेपी की टिकट से इस वार्ड से चुनी गई थी। वे लगातार तीन बार से पार्षद चुनाव जीतती आई हैं। अब वे महापौर का चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए उन्होंने मंदिर में हनुमान जी के सामने आवेदन किया है।
सरिता वर्मा को पार्टी टिकट देती है या नहीं देती, आने वाले 3 से 4 दिनों में इसका पता चल जाएगा। लेकिन नेताओं का दरवाजा खटखटाने की बजाय भगवान के सामने अर्जी लगाने से सरिता वर्मा चर्चा में जरूर आ गई हैं।
आपको बता दें नगरीय निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। वहीं नाम 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को प्रदेश में वोट डाले जाएंगे। जबकि 15 फरवरी को मतगणना होगी।