- 11/03/2025
गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल! ED ने कसना शुरू किया शिकंजा, आज पूछताछ के लिए बुलाया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने उनके ऊपर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। छापेमार कार्रवाई के बाद अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। कल छापे के बाद जांच एजेंसी ने आज उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर रायपुर बुलाया है। माना जा रहा है कि ईडी की टीम अब उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले के मामले में ईडी ने कल सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर छापेमार कार्रवाई की थी। इसके साथ ही ईडी की टीम ने पूर्व सीएम और उनके बेटे के करीबियों के ठिकानों पर भी छापा मारा था। कल ईडी ने दुर्ग-भिलाई में 15 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद उन पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक गई है। ईडी ने चैतन्य को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में उनसे मंगलवार को पूछताछ होगी। माना जा रहा है कि यदि ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो गिरफ्तार भी कर सकती है।
बघेल के आवास पर छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन मंगाई थी। छापे में ईडी ने बघेल के घर से कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नगदी बरामद की थी। जांच एजेंसी की कार्रवाई खत्म होने के बाद बघेल ने दावा किया था कि ईडी की टीम ने उनके घर 32 लाख रुपये जब्त किया है, जो कि खेती से होनी वाली आय थी।
बघेल के घर ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई 3 पदुम नगर स्थित उनके आवास के सामने इकट्ठा हुए और हंगामा किया। छापेमारी के बाद जब ईडी की टीम बाहर आई तो बघेल के समर्थकों ने उनके ऊपर हमला किया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर पथराव भी किया और उनकी गाड़ी को घेर लिया था। इस दौरान पुलिस की उनकी के साथ झड़प भी हुई।





