- 11/03/2025
Big Breaking: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, कल रायपुर जेल से रांची के लिए लेकर निकली थी झारखंड पुलिस, जानें आतंक के पर्याय का कैसे हुआ अंत


आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। गैंगस्टर का एनकाउंटर पुलिस ने झारखंड के पलामू में किया। कल सोमवार की शाम को पुलिस उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर केंद्रीय जेल से लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि रायपुर केंद्रीय जेल से वापस झारखंड ले जाने के दौरान पुलिस की गाड़ी का पलामू के पास एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद गैंगस्टर अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर को मार गिराया।
अमन साव रंगदारी वसूलने के लिए रायपुर के एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग कराने के मामले में छत्तीसगढ़ की जेल में बंद था। 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर बदमासों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसके जवाब में कोयला कारोबारी के बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की। जिसके बाद हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। गोलीबारी में कारोबारी और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी है।
इस हमले के पीछे भी अमन साव का हाथ बताया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रायपुर जेल में बंद रहने के दौरान उसी के इशारे पर कारोबारी के ऊपर उसके गुर्गों ने जानलेवा हमला किया था। इसी मामले में उसे रायपुर जेल से रांची ले जाया जा रहा था।
आपको बता दें अमन साव पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अमन साव झारखंड में माइनिंग का काम करने वाले, कोयला कारोबारी, बिल्डर, ट्रांसपोर्टर और अन्य कारोबारियों से रंगदारी वसूल करता है। अगर कोई कारोबारी उसे रंगदारी नहीं देता तो वह उनके ऊपर या उनके दफ्तर पर हमला करवाता है। पूरे राज्य में उसका खौफ है।