• 25/03/2025

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद: कॉमेडियन समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, मांगी माफी.. जानें क्या कहा?

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद: कॉमेडियन समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, मांगी माफी.. जानें क्या कहा?

Follow us on Google News

यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े विवाद में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। यह विवाद तब शुरू हुआ जब शो के एक एपिसोड में अतिथि जज रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया। इसके बाद समय रैना और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ देशभर में कई शिकायतें दर्ज की गईं।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में समय रैना को तीसरा समन भेजा था और उन्हें 24 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। सोमवार को रैना मुंबई में महाराष्ट्र साइबर मुख्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “जो कुछ भी हुआ, वह मेरे लिए संभालना मुश्किल हो गया था। शो के फ्लो में यह सब हो गया, लेकिन मैं अपनी गलती मानता हूं। मेरा इरादा लोगों को हंसाने का था, किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं। मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगा।”

रैना ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं और जांच में पूरा सहयोग देने का वादा किया है। इससे पहले, विवाद के चलते उनके गुजरात और अमेरिका के कुछ शो रद्द हो गए थे। रणवीर अल्लाहबादिया ने भी पहले माफी मांगते हुए अपनी टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना और अशोभनीय” बताया था।

इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल और असम पुलिस दोनों सक्रिय हैं। शो के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, और अन्य प्रतिभागियों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और अभद्र भाषा प्रयोग करने के आरोप लगाए गए हैं। जांच अभी जारी है, और पुलिस ने शो से जुड़े करीब 50 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सोशल मीडिया पर इस माफी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ लोग रैना के इस कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह माफी सिर्फ कानूनी दबाव के कारण आई है। यह विवाद अब संसद से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बना हुआ है।