• 21/04/2025

जसम की रायपुर ईकाई के अध्यक्ष बने आनंद बहादुर, सचिव की जिम्मेदारी इंद्र कुमार राठौर को

जसम की रायपुर ईकाई के अध्यक्ष बने आनंद बहादुर, सचिव की जिम्मेदारी इंद्र कुमार राठौर को

Follow us on Google News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई का पुर्नगठन किया गया है. रविवार को यहां अपना मोर्चा के शंकर नगर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई एक बैठक में कवि एवं कथाकार आनंद बहादुर को सर्व सम्मति से दूसरी बार ईकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया है.सचिव की जिम्मेदारी युवा आलोचक इंद्र कुमार राठौर को दी गई है जबकि युवा कवि प्रोफेसर अजय शुक्ला सह- सचिव बनाए गए हैं. लेखिका वंदना कुमार को उपाध्यक्ष एवं मधु वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नई कार्यकारिणी में युवा आलोचक भुवाल सिंह ठाकुर, मोहित जायसवाल, अजुल्का सक्सेना, नरोत्तम शर्मा,वसु गंधर्व, निवेदिता शंकर, अखिलेश एडगर को शामिल किया गया है. देश के नामचीन आलोचक एवं केंद्रीय साहित्य अकादमी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि सदस्य डाॅ. सियाराम शर्मा तथा संस्कृतिकर्मी राजकुमार सोनी को ईकाई का संरक्षक नियुक्त किया गया है.

बैठक की शुरुआत में पिछले दिनों गुज़रे जसम के वरिष्ठ सदस्य एवं मशहूर शायर जिया हैदरी को मौन श्रद्धांजली दी गई. साथ ही आनंद बहादुर द्वारा उनकी चुनिंदा गज़लों का पाठ किया गया. रचनाकारों ने यह माना कि उम्रदराज़ होने के बावजूद जिया हैदरी अपनी गज़लों के जरिए अंधेरे समय से मुठभेड़ करते रहते थे.

बैठक में संगठन के विस्तार, सक्रियता और भावी आयोजनों को लेकर भी चर्चा की गई. संरक्षक और समन्वयक प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने बताया कि जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में जसम का राष्ट्रीय सम्मेलन रॉची में प्रस्तावित है. इस सम्मेलन में देशभर से ख्यातिनाम लेखक और संस्कृतिकर्मी शिरकत करेंगे, तथा छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में रचनाकार एवं संस्कृतिकर्मी अपनी हिस्सेदारी दर्ज करेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ में आयोजित किए जाने वाले जसम के राज्य सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई. यह तय किया गया कि राज्य सम्मेलन मई महीने के अंतिम अथवा जून के प्रथम सप्ताह में रायपुर अथवा भिलाई में आयोजित किया जाए. आयोजन का केंद्रीय विषय ‘विभाजनकारी शक्तियों के विरुद्ध प्रतिरोध’ तय किया गया. इस अवसर पर सभी मंचों के सभी लेखकों और संस्कृतिकर्मियों को एकजुट होकर विघटनकारी, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों से लोहा लेने की अपील की गई।