- 22/04/2025
रायपुर में शराब के नकली होलोग्राम रैकेट का भंडाफोड़, ढाबे से 40 हजार नकली होलोग्राम जब्त


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने नकली शराब के होलोग्राम और ढक्कनों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। टाटीबंध बायपास रोड के तेंदुआ गांव में बीएच ढाबा और बिरगांव के एक प्रिंटर्स की दुकान से करीब 40 हजार नकली होलोग्राम, शराब के ढक्कन, पेन ड्राइव और मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस मामले में ढाबा मालिक संकट मोचन सिंह और प्रिंटर्स संचालक गणेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया सूचना पर कार्रवाई
आबकारी विभाग की सहायक अधिकारी जेबा खान को 20 अप्रैल को खुफिया सूचना मिली कि टाटीबंध बायपास रोड पर तेंदुआ गांव के बीएच ढाबे पर अवैध शराब बिक रही है। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ढाबे पर छापेमारी की। मौके पर ढाबा मालिक संकट मोचन सिंह मौजूद था। तलाशी के दौरान एक थैले से 371 सीट नकली होलोग्राम, 105 ढक्कन, जिनमें वेलकम डिस्लरीज प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर और छत्तीसगढ़ डिस्लरीज लिमिटेड के नाम थे, 165 स्पंज वायसर, 1460 नकली होलोग्राम और 1150 देसी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
प्रिंटर्स की दुकान पर रेड
ढाबा मालिक ने पूछताछ में खुलासा किया कि नकली होलोग्राम बिरगांव के एक प्रिंटर्स से लाए गए थे। इसके बाद आबकारी विभाग ने बिरगांव में गणेश चौरसिया के प्रिंटर्स पर छापा मारा। तलाशी में 371 सीट नकली होलोग्राम मिले, जिनमें 40 हजार से ज्यादा होलोग्राम थे। गणेश ने बताया कि उसे होलोग्राम छापने का ऑर्डर मिला था। टीम ने प्रिंटर्स से एक मोबाइल और पेन ड्राइव भी जब्त की, जिनकी जांच से रैकेट के सरगना और इसके संचालन के तरीके का खुलासा होने की उम्मीद है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
आबकारी विभाग की सूचना पर पुलिस ने ढाबा मालिक संकट मोचन सिंह और प्रिंटर्स संचालक गणेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से जब्त मोबाइल और पेन ड्राइव की फॉरेंसिक जांच कर रहे हैं ताकि इस रैकेट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके।
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट लंबे समय से चल रहा हो सकता है। जब्त सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच से रैकेट के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने मामला आमानाका थाना क्षेत्र में दर्ज किया है और जांच को तेज कर दिया गया है।