• 23/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के 70 पर्यटक फंसे, जानें कहां हैं वो

पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के 70 पर्यटक फंसे, जानें कहां हैं वो

Follow us on Google News

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर और भिलाई के करीब 70 पर्यटक वहां फंस गए थे। प्रशासन ने इन सभी को सुरक्षित श्रीनगर पहुंचा दिया है, जहां उन्हें होटलों और गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। हमले के बाद पहलगाम में सभी बाजार, पर्यटन स्थल और होटल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, जिससे इलाके में सन्नाटा पसरा है।

पहलगाम हमले ने मचाया हड़कंप

मंगलवार दोपहर पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में यूएई और नेपाल के पर्यटक, दो स्थानीय नागरिक और अन्य भारतीय शामिल हैं। 13 लोग घायल हुए। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना ने पूरे कश्मीर में पर्यटन गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है।

रायपुरभिलाई के पर्यटक सुरक्षित

रायपुर और भिलाई से घूमने आए 70 पर्यटकों का समूह हमले के समय पहलगाम में था। इनमें परिवार, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। हमले के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन पर्यटकों को सुरक्षित श्रीनगर स्थानांतरित किया। जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “सभी पर्यटकों को श्रीनगर में सुरक्षित ठहराया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना की टीमें तैनात हैं।” छत्तीसगढ़ सरकार ने भी स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर इन पर्यटकों की वापसी के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है।

पहलगाम में पर्यटन ठप, बाजार बंद

हमले के बाद पहलगाम में सभी पर्यटन स्थल, ट्रेकिंग रूट और बाजार बंद कर दिए गए हैं। होटल और गेस्ट हाउस खाली कराए गए हैं, और पर्यटकों को श्रीनगर या अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों और टूर ऑपरेटरों में निराशा है। एक स्थानीय दुकानदार गुलाम मोहम्मद ने कहा, “यह हमला हमारे लिए बड़ा झटका है। पर्यटन हमारी आजीविका है, लेकिन अब सब ठप हो गया।”

प्रशासन की सख्ती, सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पहलगाम और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। दो आतंकियों को मार गिराया गया है, और बाकियों की तलाश जारी है। श्रीनगर में डल झील, शालीमार बाग और अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने पर्यटकों से घाटी में सतर्क रहने और यात्रा से बचने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ सरकार का बयान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, “हमारे नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। रायपुर-भिलाई के सभी पर्यटक सुरक्षित हैं, और उनकी वापसी के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।” उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी दौरा रद्द कर भारत लौटने के बाद दिल्ली में आपात बैठक की। रक्षा मंत्रालय ने भी सेना, नौसेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा है। आज दोपहर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में जवाबी कार्रवाइयों पर फैसला हो सकता है।

पहलगाम हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर गहरा असर डाला है, और रायपुर-भिलाई के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। स्थिति सामान्य होने तक घाटी में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।