• 16/09/2023

आर्मी जवान शहीद हो रहे थे तब बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न चल रहा था, केजरीवाल ने लगाया आरोप

आर्मी जवान शहीद हो रहे थे तब बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न चल रहा था, केजरीवाल ने लगाया आरोप

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे। केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते लेते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर चल रहा था। हमारी आर्मी के जवान और अफसर शहीद हुए तब बीजेपी हेडक्वार्टर पर जश्न मनाया जा रहा था। बीजेपी के कोई भी बड़े नेता ने अब तक उस पर कुछ भी नहीं कहा। छोटी-छोटी बातों पर वे ट्वीट करते हैं लेकिन शहादत पर उन्होंने कोई दुख नहीं जताया।

हिम्मत है तो इंडिया नाम बदलकर देखे

केजरीवाल ने देश का इंडिया बनाम भारत नाम को लेकर भी केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हम सबने 28 दल ने मिलकर इंडिया नाम रखा तो यह बीजेपी वाले देश का ही नाम बदलने में लग गए। पहले केंद्र सरकार ने ही स्किल इंडिया, खेलो इंडिया और ना जाने कितने प्रोग्राम इंडिया के नाम से चलाए थे। क्या कल हम अपने गठबंधन का नाम बदलकर भारत रखेंगे तो बीजेपी भारत देश का भी नाम बदल देगी। ये हिंदुस्तान हमारा है किसी के पिताजी का नहीं है। अगर हिम्मत है तो नाम इंडिया का नाम बदलकर दिखा दे।

एक महीने में पेसा कानून लागू करेंगे

जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनने के एक महीने के अंदर पेसा कानून लागू करेगी। उन्होंने कहा 75 साल में सबकी तरक्की हो गई लेकिन आदिवासी समाज आज भी पिछड़ा हुआ है। सबकी नजर आदिवासियों के जल जंगल और जमीन पर लगी रहती है। सरकार बनने के 1 महीने के भीतर पेसा कानून लागू किया जाएगा और ग्राम सभा को सभी अधिकार दिए जाएंगे।

केजरीवाल की 10 गारंटी

  1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
  2. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
  3. छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा।
  4. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। पंजाब में 36 हजार सरकारी नौकरी निकाली गई है।
  5. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
  6. पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब में मुख्यमंत्री खुद उनके घर जाकर देकर आते हैं।
  7. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।
  8. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा।
  9. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
  10. आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी गारंटी दे रहा हूं, हमारी नीयत साफ है, सरकार बनने के एक महीने में पेसा कानून लागू करेंगे। जल, जंगल जमीन का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा।