• 29/03/2023

ED Raid: CG में कोल के बाद अब शराब कारोबारियों, IAS, ढेबर परिवार, गैंगस्टर सहित कईयों के यहां ED का छापा, जाने कहां-कहां चल रही दबिश

ED Raid: CG में कोल के बाद अब शराब कारोबारियों, IAS, ढेबर परिवार, गैंगस्टर सहित कईयों के यहां ED का छापा, जाने कहां-कहां चल रही दबिश

Follow us on Google News

अवैध कोल परिवह लेवी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम ने दूसरे दिन भी राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग औऱ भिलाई में छापामार कार्रवाई की। ईडी की टीम ने IAS अधिकारी, गैंगस्टर, शराब कारोबारी और ठेकेदारों के यहां दबिश दी।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

ईडी की टीम आज राजधानी रायपुर में IAS अनिल टुटेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू भाटिया, मनदीप चावला, विनोद सिंह, दुर्ग में गैंगस्टर विनोद बिहारी, भिलाई में पप्पू बंसल के अलावा एक उद्योगपति के भी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Also Read: 80 घायल: CG में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 80 घायल 

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही ईडी की टीम सभी के ठिकानों पर पहुंच गई। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है।

Also Read: धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को सुनाएंगे रामकथा, यहां से मिला है आमंत्रण, बोले- 4-5 साल जिंदा रहा तो.. 

इससे पहले कल ईडी की टीम ने उद्योगपति कमल सारडा के आवास और दफ्तर के अलावा महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, सीए प्रतीक जैन, मंदिर हसौद में रहने वाले जमीन दलाल सुरेश बांदे के ठिकानों पर पहुंची। इसके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के ठिकानों पर भी कार्रवाई की थी।

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका