• 01/06/2025

Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां गिरफ्तार, काम का लालच देकर धकेला देह व्यापार में

Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां गिरफ्तार, काम का लालच देकर धकेला देह व्यापार में

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भाठागांव के इटालिया हाउस में किराए के मकान पर छापेमारी कर महिला दलाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने इस्तेमाल किए गए और नए कंडोम के साथ 1,500 रुपये नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एक प्वाइंटर को 1500 रूपये के साथ मौके पर भेजा गया। दलाल से बात करने के बाद प्वाइंटर ने पुलिस टीम को मैसेज किया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने इटालिया हाउस में छापेमारी कर महिला दलाल के साथ ही तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा की गरीब लड़कियों को नौकरी का लालच देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। मुख्य आरोपी महिला रूषा खरे, पति धनउ खरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी, किराए के मकान में इस अनैतिक कारोबार का संचालन कर रही थी।

पुलिस का अभियान और छापेमारी

रायपुर पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लग्जरी वैलनेस सैलून और स्पा सेंटरों की जांच के साथ-साथ देह व्यापार के अड्डों पर नजर रखी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को भाठागांव के इटालिया हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और चार लोगों को हिरासत में लिया।