• 18/07/2025

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, AK-47 और SLR राइफल बरामद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर, AK-47 और SLR राइफल बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी. ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR राइफल जैसे स्वचालित हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

पुलिस को अबूझमाड़ के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सर्चिंग अभियान शुरू किया। दोपहर के समय अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों से सुरक्षा बलों का आमना-सामना हुआ। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी त्वरित कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए।

IG सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर रुक-रुककर गोलीबारी हुई, और सर्चिंग अभियान के दौरान 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में कुछ वरिष्ठ कैडर शामिल हो सकते हैं, जिनकी शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। मौके से भारी मात्रा में हथियार, जिसमें AK-47 और SLR राइफलें शामिल हैं, के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामग्री जब्त की गई है।

सर्चिंग अभियान जारी

IG सुंदरराज ने कहा कि मुठभेड़ के बाद भी अबूझमाड़ क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल DRG और STF की टीमें नक्सलियों के ठिकानों को पूरी तरह खंगाल रही हैं, ताकि अन्य संभावित नक्सलियों या उनके संसाधनों का पता लगाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर प्राप्त हो रही है। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूँ और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूँ।”

अबूझमाड़ क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है, जहां घने जंगल और दुर्गम इलाके नक्सलियों को छिपने में मदद करते हैं। हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों ने इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई है। इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है।