• 04/08/2025

छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की आत्महत्या, कोंडागांव में CAF कमांडर ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की आत्महत्या, कोंडागांव में CAF कमांडर ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बयानार में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृत जवान की पहचान प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल के रूप में हुई है, जो दुर्ग जिले के निवासी थे। यह घटना रविवार देर रात की है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसी भी अधिकारी ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस जवान के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

बीजापुर में भी हुई थी ऐसी घटना

यह घटना छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में जवान द्वारा आत्महत्या का दूसरा मामला है। इससे पहले, 30 जुलाई को बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 22वीं बटालियन में तैनात जवान पप्पू यादव ने अपनी सर्विस राइफल से गले पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बिहार के भोजपुर जिले के ठाकुरी गांव निवासी पप्पू यादव एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटे थे।

घटना सुबह करीब 5 बजे बैरक में हुई, जहां गोली सिर को चीरते हुए निकली और जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बीजापुर के SP जितेंद्र यादव ने बताया कि जवान ने लाइसेंसी इंसास राइफल से खुद को गोली मारी। नैमेड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। हालांकि, इस मामले में भी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जांच में जुटी पुलिस

दोनों मामलों में पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इन घटनाओं ने सुरक्षाबलों में तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। दोनों जवानों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।