- 12/08/2025
पुलिस-नक्सली मुठभेड़, DRG के दो जवान घायल, एयर लिफ्ट कर लाया जा रहा रायपुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस गोलीबारी में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के आधार पर 11 अगस्त (सोमवार) को डीआरजी की एक टीम नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना की गई थी। मंगलवार सुबह जब जवान जंगल में पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
घायल जवानों को तत्काल मौके से निकाला गया और बीजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
सुरक्षा बलों का अभियान अब भी गंगालूर के जंगली इलाके में जारी है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की कड़ी में एक और घटना है, जहां सुरक्षाबल लगातार माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।