• 21/08/2025

क्यों खास है यह दौरा? CM साय आज जापान और साउथ कोरिया के लिए हो रहे रवाना

क्यों खास है यह दौरा? CM साय आज जापान और साउथ कोरिया के लिए हो रहे रवाना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज देर शाम अपने पहले विदेश दौरे पर दिल्ली से जापान और साउथ कोरिया के लिए रवाना होंगे। इस दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना और विदेशी निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करना है। सीएम साय के साथ उनकी पत्नी कौशल्या देवी साय, प्रशासनिक अधिकारी, मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी दिल्ली रवाने हुए। रायपुर में मंत्री गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब ने उन्हें विदाई दी।

वर्ल्ड एक्सपो में शिरकत, निवेश पर जोर

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने बताया कि वे जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होंगे। इस एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों पर फोकस है, जहां छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी और निवेशक-अनुकूल नीतियों के कारण उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल है। सीएम साय विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

जापान और साउथ कोरिया में औद्योगिक साझेदारी पर चर्चा

जापान दौरे के बाद सीएम साय और उनका दल साउथ कोरिया पहुंचेगा, जहां वे औद्योगिक साझेदारी, तकनीकी हस्तांतरण और लॉजिस्टिक्स सुधार से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। साउथ कोरिया के साथ सहयोग से स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और बेहतर अधोसंरचना विकास के नए अवसर खुलने की उम्मीद है। सीएम साय ने कहा कि निवेशकों को जमीन, बिजली और मानव संसाधन जैसी सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

क्यों खास है यह दौरा?

मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णुदेव साय का यह पहला विदेश दौरा है, जिससे उद्योग जगत और प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब बनाना है। सरकार का मानना है कि विदेशी निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

प्रदेश में अब तक मिला भारी निवेश

नई औद्योगिक नीति के तहत पावर सेक्टर में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 6 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इसके अलावा, 1100 करोड़ रुपये की लागत से छत्तीसगढ़ में पहली सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन किया गया है, जो चिप निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है। नवा रायपुर में 271 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलॉजी का कैंपस भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।

विकास की नई ऊंचाइयों की ओर छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि इस दौरे से नए निवेश के रास्ते खुलेंगे और छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। यह दौरा न केवल औद्योगिक विकास के लिए बल्कि राज्य की वैश्विक पहचान बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है।