- 01/09/2025
पुजारी हत्याकांड: 12 घंटे के भीतर 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध का शक.. व्यापारी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी हत्या

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में पुजारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। परसाकांपा गांव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) की हत्या सब्जी व्यापारी सुरेश धुरी (35) और उसके चार रिश्तेदारों ने मिलकर की। हत्या का कारण पुजारी का सुरेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है, जिसके चलते सुरेश का छह महीने पहले अपनी पत्नी से सामाजिक तलाक हो गया था। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार (31 अगस्त) की सुबह सामने आई, जब पुजारी जागेश्वर की मां उसे चाय देने मंदिर पहुंची। मंदिर के बाहर उन्हें अपने बेटे की खून से लथपथ लाश मिली। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। तखतपुर थाना पुलिस के साथ-साथ एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी अर्चना झा, कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।
हत्या का तरीका और साजिश
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सुरेश धुरी ने अपने रिश्तेदारों—मुकेश धुरी (23) और तीन अन्य, जिनमें एक नाबालिग शामिल है—के साथ मिलकर पुजारी की हत्या की साजिश रची। हमलावरों ने बाइक की पूजा कराने के बहाने जागेश्वर को मंदिर से बाहर बुलाया। इसके बाद सस्पेंशन पाइप और ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हमले के बाद जागेश्वर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया, और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी रजनेश सिंह ने हत्या की क्रूरता को देखते हुए तत्काल कई टीमें बनाईं और अलग-अलग दिशाओं में जांच शुरू की। सर्च डॉग की मदद से एक आरोपी के घर तक पहुंचा गया, जिसके आधार पर संदिग्धों की धरपकड़ शुरू हुई। पुलिस ने पहले मुकेश धुरी को मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के अमौरा से गिरफ्तार किया। सख्त पूछताछ में उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया और अन्य आरोपियों के नाम बताए।
मुख्य आरोपी सुरेश धुरी के धमतरी भागने की सूचना मिलने पर एसएसपी ने धमतरी एसपी से संपर्क किया। धमतरी पुलिस की मदद से सुरेश को भखारा से गिरफ्तार किया गया। बिलासपुर की एसीसीयू टीम ने उसे देर रात शहर लाकर पूछताछ की। सुरेश ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पुजारी के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के कारण उसका तलाक हुआ, जिसके बाद उसने हत्या की साजिश रची।
अवैध संबंध और तलाक की पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जागेश्वर पाठक मंदिर के खेत को सुरेश धुरी को अधिया पर देता था। इस दौरान सुरेश की पत्नी और पुजारी के बीच अवैध संबंध शुरू हो गए। सुरेश ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बातचीत जारी रही, तो उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और छह महीने पहले सामाजिक तलाक ले लिया। इस बात से आहत सुरेश ने बदला लेने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
पुलिस का बयान
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई है। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले में आगे की जांच जारी है। एएसपी अर्चना झा ने कहा कि आरोपियों ने सस्पेंशन पाइप और ईंट से पुजारी पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।