• 10/09/2025

7 करोड़ से ज्यादा का सोना पकड़ाया, लेकिन पुलिस ने कर दिया बड़ा कांड, TI, SI समेत तीन निलंबित

7 करोड़ से ज्यादा का सोना पकड़ाया, लेकिन पुलिस ने कर दिया बड़ा कांड, TI, SI समेत तीन निलंबित

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के गातापार पुलिस चेकिंग पॉइंट पर शनिवार (6 सितंबर 2025) देर रात एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक कार से 10 किलो कच्चा सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 20 लाख रुपये है, जब्त किया। हालांकि, इस मामले में पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेकर कार को छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खैरागढ़ एसपी लक्ष्य शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, सब-इंस्पेक्टर नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, गातापार चेकिंग पॉइंट पर वाहन जांच के दौरान मध्यप्रदेश से आ रही एक स्कॉर्पियो कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार की सीटों के नीचे छिपाए गए 10 किलोग्राम कच्चा सोना बरामद हुआ। कार में सवार लोगों के पास सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में पता चला कि यह सोना रायपुर के एक व्यापारी का है, जिसे महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के रास्ते गातापार के जंगल मार्ग से छत्तीसगढ़ लाया गया था। सोने को खैरागढ़ के ग्रामीण इलाकों से होकर रायपुर पहुंचाने की योजना थी।

केवल चालान काटकर छोड़ी गाड़ी

जांच में सामने आया कि कार को चेकिंग पॉइंट पर लंबे समय तक रोके रखने के बाद कुछ स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि थाना प्रभारी ने बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए और सोने से संबंधित दस्तावेजों की जांच किए बिना, मात्र 2 हजार रुपये का चालान काटकर कार को छोड़ दिया। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसपी ने शुरू की विभागीय जांच

खैरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। गातापार थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर लेन-देन और भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।