• 22/09/2025

सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के भांजे की गुंडागर्दी, जूक क्लब में एक युवक पर लात-मुक्कों और पिस्टल के बट से हमला

सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के भांजे की गुंडागर्दी, जूक क्लब में एक युवक पर लात-मुक्कों और पिस्टल के बट से हमला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित जूक क्लब में रविवार रात एक युवक पर बेरहमी से हमले का मामला सामने आया है। महादेव सट्टा ऐप के कुख्यात संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे और उसके साथियों ने अज्जू पांडे नाम के एक युवक पर लात-घूंसे और कुर्सी से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। दावा है कि पिस्टल के बट से भी वार किया गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी हमले के बाद भी डांस करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जांच जारी है।

पुराने विवाद में क्लब में भड़का झगड़ा

पीड़ित अज्जू पांडे ने तेलीबांधा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि रविवार रात वह जूक क्लब में घूमने गया था। इसी दौरान भिलाई निवासी प्रखर, पुलकित और प्रेम अपने साथियों के साथ क्लब पहुंचे। अज्जू का इन आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा था। रात करीब 11 बजे क्लब में आरोपी अज्जू को देखते ही बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई।

आरोपियों ने अचानक अज्जू पर हमला बोल दिया। उन्होंने लात-घूंसे बरसाए, साथ ही कुर्सी से प्रहार किया। हमले में अज्जू के नाक, चेहरे और कमर पर गंभीर चोटें आईं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के दौरान पिस्टल के बट से भी प्रहार किया गया, लेकिन पुलिस ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक को घेरकर पीट रहे हैं, जबकि क्लब के मैनेजर और कर्मचारी उन्हें बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

आरोपी सट्टा किंग के रिश्तेदार, वीडियो में डांस का वीडियो वायरल

अज्जू ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी प्रखर सौरभ चंद्राकर का भांजा है, जो महादेव सट्टा ऐप का संचालक है। सौरभ चंद्राकर पर सट्टेबाजी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आपराधिक मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच चल रही है। घटना के बाद वायरल वीडियो में आरोपी हमले के तुरंत बाद क्लब में ही डांस करते दिख रहे हैं, जो उनकी बेपरवाही को दर्शाता है।

क्लब के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें क्लब स्टाफ आरोपी युवक को बचाने के प्रयास करते दिख रहा है। पीड़ित को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने एक को पकड़ा, सीसीटीवी से जांच

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने क्लब प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगा है, जिसके आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसपी लखन पटले ने मीडिया से बातचीत में कहा, “क्लब में अज्जू पांडे से मारपीट की गई है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्लब से फुटेज मांगा गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त जांच की जा रही है। कानून अपना काम करेगा।”

पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यदि पिस्टल से हमले की पुष्टि हुई, तो आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है। घटना ने रायपुर के नाइटलाइफ और अपराध के गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं।