• 15/02/2024

ऑनलाइन सट्टा महादेव: हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी को हाईकोर्ट से जमानत, इन शर्तों पर मिली मंजूरी

ऑनलाइन सट्टा महादेव: हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी को हाईकोर्ट से जमानत, इन शर्तों पर मिली मंजूरी

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल में बंद हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने दम्मानी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दम्मानी को मेडिकल ग्राउंड पर 8 हफ्ते के लिए 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी है।

दम्मानी ने अपनी जमानत याचिका में 12 साल पहले हुए एक एक्सीडेंट का हवाला देते हुए कहा कि इस दुर्घटना में उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट आई थी। जिसकी वजह से उसे शरीर में कई जगह इंप्लांट करवाना पड़ा। अब इनमें से एक इंप्लांट को निकलवाने की जरुरत आन पड़ी है। इसकी वजह से उसके शरीर में खून का प्रवाह बंद हो गया है। दम्मानी ने कोर्ट को जानकारी दी कि उसे डायबिटीज भी और उसे जेल हास्पिटल के अलावा जिला अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था।

इन शर्तों पर दी जमानत

कोर्ट ने दम्मानी की जमानत याचिका को स्वीकार करने के साथ ही मामले के किसी भी गवाह से मिलने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने दम्मानी के छत्तीसगढ़ से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश दिया कि उपचार कराने के बाद उससे जुड़े दस्तावेज अदालत में पेश करना होगा। यही नहीं दम्मानी को जमानत अवधि के दौरान मीडिया से बात करने पर भी रोक लगाई है। अदालत ने दम्मानी को 12 अप्रैल की शाम 4 बजे तक सरेंडर करने का आदेश दिया है।भी

इसे भी पढ़ें: Naxal Attack: पुलिस कैम्प पर नक्सलियों का बड़ा हमला, बड़ी संख्या में UBGL दागे, कैम्प खुलते ही पहले दिन वारदात