• 16/02/2024

ED: महादेव ऐप के काले धंधे को लेकर सौरभ की थी बड़ी प्लानिंग, ED के हत्थे चढ़े करीबी ने उगले सौरभ चंद्राकर के कई राज

ED: महादेव ऐप के काले धंधे को लेकर सौरभ की थी बड़ी प्लानिंग, ED के हत्थे चढ़े करीबी ने उगले सौरभ चंद्राकर के कई राज

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौरभ चंद्राकर के करीबी नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया है। नीतीश दीवान को महादेव ऐप की कोर कमेटी मेंबर बताया जा रहा है। दीवान को शुक्रवार को ईडी ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए उसे 24 फरवरी तक ईडी रिमांड में भेज दिया है। ईडी ने नीतीश के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

इससे पहले नीतीश को पिछले साल 6 नवंबर को ईडी ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था। पूछताछ  के बाद ईडी ने उसे छोड़ दिया था। नीतीश दीवान के बारे में बताया जा रहा है कि आइफा अवार्ड में उसने फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिया था।

कौन है नीतीश दीवान

नीतीश दीवान छत्तीसगढ़ के भिलाई के वैशाली नगर का रहने वाला है। वह महादेव ऐप की पैनल ऑपरेटर टीम का हिस्सा था। वह दो साल तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ दुबई में रहा है। वह महादेव ऐप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया करता था।

महादेव ऐप के पैसों को अपने अकाउंट के जरिए ट्रांसफर भी किया करता था। ऐप के दोनों प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने अवैध कमाई के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इऩ्वेस्ट किया करते थे। उन्होंने दीवान के नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी।

मीडिया से बात करते हुए ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय ने बताया कि महादेव ऐप के कारोबार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए नीतीश को जिम्बॉब्वे भी भेजा गया था। वहां उसने महादेव ऐप के बिजनेस ऑपर्चुनिटी को सर्च किया था।

बताया जा रहा है कि सौरभ के भाई गितेश चंद्राकर से भी नीतीश की नजदीकियां थी। फिल्म इंडस्ट्री में भी उसने अपना कदम रखा। वह सौरभ के भाई गितेश चंद्राकर के साथ फिल्म निर्माण का काम करने लगा।

इसे भी पढ़ें: महादेव सट्टा: हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी को हाईकोर्ट से जमानत, इन शर्तों पर मिली मंजूरी