- 23/09/2025
आधी रात की मुलाकात बनी मुसीबत, पहले गर्लफ्रेंड के ससुराल वालों ने बांधकर पीटा, फिर प्रेमिका को कर दिया उसके हवाले, छत्तीसगढ़ में अजब प्रेम की गजब कहानी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आधी रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे एक शादीशुदा प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। गुस्साए परिवार वालों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की। मंगलवार को हुई सामाजिक बैठक में तय हुआ कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। शिकायत न मिलने के कारण पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रेम प्रसंग की पुरानी दास्तान, शादी के बाद भी नहीं रुका रिश्ता
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के तेलाईकछार निवासी प्रेमी (नाम गोपनीय) और सरगुजा के पुहपुटरा निवासी प्रेमिका का अफेयर शादी से पहले से चल रहा था। किसी कारणवश दोनों की शादी एक-दूसरे से नहीं हो सकी, और दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई। फिर भी, वे मोबाइल पर लगातार संपर्क में बने रहे और बीच-बीच में गुप्त मुलाकातें भी करते रहे।
सोमवार रात प्रेमिका का पति बाहर होने का मौका पाकर प्रेमी उसके ससुराल पहुंचा। वह घर में घुसा ही था कि परिजनों को भनक लग गई। गुस्साए परिवार वालों ने दोनों को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। दोनों को एक साथ बांधकर घर में बंद कर दिया गया। प्रेमी को अधमरा होने तक पीटा गया, और प्रेमिका को भी सजा दी गई।
सामाजिक बैठक में फैसला: प्रेमिका प्रेमी को सौंप दी
घटना की जानकारी फैलते ही मंगलवार को गांव में सामाजिक बैठक (दरबार) बुलाई गई। इसमें दोनों पक्षों के लोग और ग्रामीण शामिल हुए। पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई शिकायत न होने पर कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए, ताकि मामला शांत हो सके। प्रेमी भी शादीशुदा होने के बावजूद इस फैसले को स्वीकार करने पर मजबूर हो गया।
लखनपुर थाना प्रभारी शशि कांत सिन्हा ने बताया, “दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसलिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मामला सामाजिक स्तर पर सुलझा लिया गया लगता है।” उन्होंने अपील की कि ऐसी घटनाओं में कानूनी सहायता ली जाए, न कि निजी स्तर पर सजा दी जाए।





