• 27/09/2025

विरोध: गरबा में आएंगे एल्विश यादव और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा, हिंदू संगठनों का विरोध, बोले- अश्लील कार्यक्रम नहीं होने देंगे

विरोध: गरबा में आएंगे एल्विश यादव और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा, हिंदू संगठनों का विरोध, बोले- अश्लील कार्यक्रम नहीं होने देंगे

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रमों में विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों ने यूट्यूबर एल्विस यादव और इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा को आमंत्रित करने का कड़ा विरोध जताया है। उनका आरोप है कि दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर विवादास्पद कंटेंट और अश्लीलता फैलाते हैं, जो धार्मिक आयोजन की पवित्रता के खिलाफ है। संगठनों ने आज एल्विस के कार्यक्रम के दौरान पुतला दहन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की। बॉलीवुड स्टार गोविंदा का कार्यक्रम पर कोई विरोध नहीं है।

आयोजन का विवरण: ‘पर्पल संग जस्ट डांडिया रास गरबा महोत्सव’

अंबिकापुर में ‘करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया रास गरबा महोत्सव’ का आयोजन निजी होटलों में हो रहा है। इसमें रायपुर के बैंड और छत्तीसगढ़ के डांस कलाकारों को भी बुलाया गया है। प्रमुख कलाकारों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:

  • 27 सितंबर (आज): एल्विस यादव का शो होटल पर्पल आर्किड में।
  • 28 सितंबर: अंजली अरोड़ा का शो सरगवां पैलेस में।
  • 29 सितंबर: गोविंदा का शो सरगवां पैलेस में।

800 से 25000 हजार तक के पास

डांडिया पास की कीमत 800 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये (VVIP) तक है। इसके अलावा, कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए अलग से 11,000 रुपये का चार्ज लगाया गया है। एल्विस को 17 लाख और अंजली को 10 लाख रुपये देकर बुलाया गया है। सोशल मीडिया पर कई दिनों से प्रचार चल रहा है, लेकिन विरोध के बाद आयोजन पर संशय की स्थिति बन गई है।

हिंदू संगठनों का विरोध: “अश्लीलता फैलाने वालों का गरबा में कोई स्थान नहीं”

हिंदू संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम रद्द करने की मांग की गई। संगठनों से जुड़े युवाओं ने कहा, “दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर विवादों और अश्लील वीडियो के लिए कुख्यात हैं। गरबा-डांडिया का धार्मिक महत्व है, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़ा है। ऐसे कलाकारों को बुलाना पवित्र पर्व का अपमान है। हम उनके कार्यक्रम नहीं होने देंगे।”

आज एल्विस के शो के दौरान संगठनों ने पुतला दहन किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर आयोजन नहीं रुका, तो गरबा पंडालों पर धरना और विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे। एक संगठन प्रतिनिधि ने बताया, “नवरात्रि हिंदू संस्कृति का प्रतीक है, इसे फूहड़ता के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे।”

आयोजकों का पक्ष: “पैसे लौटें तो रद्द कर देंगे”

होटल पर्पल आर्किड के संचालक मुकेश अग्रवाल ने विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने एल्विस को 20 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। अगर वे पैसा लौटा दें, तो कार्यक्रम रद्द करने में कोई समस्या नहीं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शो में कोई अश्लीलता न हो।” सरगवां पैलेस के आयोजकों ने भी कहा कि वे प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

प्रशासन सतर्क: विरोध के बाद निगरानी बढ़ी

विरोध के बाद अंबिकापुर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन मिलने के बाद कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे। आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो।” गोविंदा के शो पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है।