• 28/09/2025

सांप्रदायिक हिंसा: भिलाई में चुनरी यात्रा के दौरान पत्थरबाजी, चाकू, लाठी-डंडों से हमला, 6 घायल, 2 गिरफ्तार

सांप्रदायिक हिंसा: भिलाई में चुनरी यात्रा के दौरान पत्थरबाजी, चाकू, लाठी-डंडों से हमला, 6 घायल, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में नवरात्रि की धूम के बीच छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक चुनरी यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। सोनकर समाज द्वारा निकाली गई यात्रा में प्रसाद बांटते समय बच्चों के बीच शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। कैंप-2 के शारदा पारा इलाके में हुई इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक थाने के बाहर तनाव की स्थिति बनी रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

विवाद की शुरुआत: बच्चों की लड़ाई में बड़े शामिल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चटाईपारा स्थित शीतला मंदिर से निकली चुनरी यात्रा कैंप-2 पहुंची थी। यहां सोनकर समाज के लोग माता रानी को चढ़ाने वाली 11 चुनरियों में से 9वीं चुनरी के साथ प्रसाद बांट रहे थे। इसी दौरान यात्रा में शामिल बच्चों का दूसरे समुदाय के कुछ बच्चों से मामूली विवाद हो गया। बात बढ़ने पर बड़े लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन मामला तूल पकड़ गया। एक पक्ष ने चाकू और खंजर से हमला करने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने बांस, पाइप और पत्थरबाजी का हवाला दिया।

घायलों में से कमल ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, “हर साल की तरह इस बार भी चुनरी यात्रा निकाली गई। प्रसाद बांटते समय कुछ युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब रोका गया तो उन्होंने चाकू निकाल लिया।” इसी तरह उमेश सोनकर ने कहा, “विवाद गाली-गलौच से शुरू हुआ। रोकने पर पहले पत्थर फेंके गए, फिर दो युवक चाकू लेकर हमला कर दिया। इसमें कई साथी घायल हो गए।”

चाकू हमला और तत्काल गिरफ्तारी

विवाद बढ़ने पर दूसरे समुदाय के दो युवक चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और हिंदू समुदाय के 4-5 लोगों पर हमला कर दिया। हमलावर खुद भी चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। जांच जारी है, और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

थाने पर हिंदू संगठनों का घेराव, भारी सुरक्षा

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों, खासकर बजरंग दल के कार्यकर्ता छावनी थाने के सामने एकत्र हो गए। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे बजरंग दल के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे तनाव और बढ़ गया। देर रात तक थाने के बाहर भीड़ रही, लेकिन पुलिस ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। पुलिस जवान चारों ओर तैनात रहे, और गश्त तेज कर दी गई।