- 29/09/2025
युवतियों की गुंडागर्दी: युवकों से पैसों की डिमांड, थप्पड़ों की बौछार कर आंख में झोंकी मिर्च पाउडर, Video वायरल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। दो युवतियों ने शनिवार रात पैसे न देने पर दो युवकों के साथ मारपीट की, जिसमें थप्पड़ मारने के साथ ही आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। घटना का 16 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन पीड़ित युवकों ने अभी तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पैसे की मांग से शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध तरीके से घूमती रहती हैं। दोपहर में छत्तीसगढ़ भवन क्षेत्र और रात में सिरगिट्टी इलाके में युवकों के साथ नजर आती हैं। शनिवार रात बाइक सवार दो युवक बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। तभी स्कूटी पर सवार दोनों युवतियां वहां पहुंचीं और युवकों को रोक लिया। उन्होंने पैसे मांगने शुरू कर दिए।
जब युवकों ने इनकार किया, तो मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। युवतियों ने फंसाने की धमकी देकर दबाव बनाया। विवाद बढ़ते ही एक युवती ने एक युवक को जोरदार थप्पड़ मारा और फिर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे दूसरे युवक पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी।
वीडियो में कैद हुईं घटना की पूरी कड़ियां
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दो युवतियों से उलझता नजर आ रहा है। वह चीख-चीखकर उन पर फंसाने का आरोप लगाता दिखाई दे रहा है। इसी दौरान एक युवती उसे तमाचा जड़ देती है। वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से दिख रहा है, जबकि युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर हो रहा है, जिससे घटना की चर्चा जोरों पर है।
पुलिस की कार्रवाई का इंतजार
वीडियो वायरल होने के बावजूद पीड़ित युवकों ने सिरगिट्टी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी (टीआई) किशोर केंवट ने बताया, “हमें अभी तक मारपीट या मिर्च पाउडर झोंकने की कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। वीडियो के जरिए हम पीड़ित युवकों और आरोपी युवतियों की जानकारी जुटा रहे हैं। शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने वीडियो को आधार बनाकर संदिग्ध युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।