- 29/09/2025
आधी रात के प्रेम ने पहुंचाया अस्पताल: युवती से मिलने आए प्रेमी को बांधकर पीटा, बचाने आई प्रेमिका पर भी भांजी लाठियां; Video वायरल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पंचायत सरपंच और उसके परिजनों ने आधी रात अपनी भतीजी से मिलने आए युवक को बांधकर लाठियों-डंडों से पीटा। युवक की चीखें सुन बचाने पहुंची प्रेमिका को भी नहीं बख्शा गया और उसे भी डंडे बरसाए गए। युवक को गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
प्रेमी युगल का अफेयर, रात में मिलने की कोशिश बनी मुसीबत
जानकारी के अनुसार, चलगली इलाके के एक पंचायत के सरपंच की भतीजी और पड़ोस के गांव के एक युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। शनिवार रात युवक चुपके से अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन गांववालों और परिजनों को इसकी भनक लग गई। सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
परिजनों ने युवक के दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए और उसकी शर्ट उतारकर क्रूरता से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति लंबी रस्सी से युवक को खींचकर पकड़े रखता है, जबकि दूसरा लाठियों से लगातार प्रहार करता रहता है। युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन परिजन नहीं रुके। इस दौरान युवती भी अपने प्रेमी को बचाने दौड़कर आई और ‘मत मारिए, मत मारिए’ चीखने लगी, लेकिन उसे भी डंडे से पीटा गया।
वीडियो में कैद हुई क्रूरता, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
घटना की यह पूरी करुण दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में युवक की पीड़ा और युवती की गुहार साफ सुनाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे गांव और जिले में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में पीटाई की भयावहता ऐसी है कि देखने वाले सिहर उठते हैं।
युवक अस्पताल में भर्ती, शरीर पर लाठियों के गहरे निशान
सरपंच परिवार की बेरहमी से युवक को गंभीर चोटें आईं। उसके शरीर पर लाठियों के गहरे निशान बन गए हैं। परिजनों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। हालांकि, युवक को अभी कुछ दिनों तक आराम की सलाह दी गई है। युवती को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह घर पर ही है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, FIR के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन
वीडियो वायरल होने के बाद चलगली थाना पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी बृजलाल सिंह ने बताया, “मामला हमारे संज्ञान में आ गया है। हमने पीड़ित युवक को थाने बुलाकर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। शिकायत मिलते ही सरपंच और उसके परिजनों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज होगा।” पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।





