• 09/10/2025

प्रेम की ‘अग्निपरीक्षा’ में युवक की मौत: प्रेमिका के परिजनों ने बुलाकर दिया खाना, फिर पूछा- ‘हमारी बेटी के लिए जहर पी सकते हो?’

प्रेम की ‘अग्निपरीक्षा’ में युवक की मौत: प्रेमिका के परिजनों ने बुलाकर दिया खाना, फिर पूछा- ‘हमारी बेटी के लिए जहर पी सकते हो?’

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के नाम पर एक 20 वर्षीय युवक ने प्रेमिका के परिजनों के सामने जहर पी लिया। प्यार साबित करने की इस कथित ‘अग्निपरीक्षा’ में कृष्ण कुमार पंडो नामक युवक की बुधवार दोपहर इलाज के दौरान कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

घटना का विवरण: न्योता देकर बुलाया, फिर जहर का गिलास थमाया

मामला लेमरु थाना क्षेत्र के ग्राम देवपहरी का है। मृतक कृष्ण कुमार पंडो (20 वर्ष) का ग्राम की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने कृष्ण कुमार को खाने का न्योता देकर घर बुलाया। घर पहुंचने पर पहले उनका खूब स्वागत-सत्कार किया गया। खाना खिलाने के बाद परिजनों ने कृष्ण से पूछा, “तुम हमारी बेटी से कितना प्यार करते हो? उसके लिए क्या-क्या कर सकते हो?”

इसके जवाब में कृष्ण ने कहा कि वह युवती से बेहद प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। फिर क्या था, परिजनों ने एक गिलास में जहर घोलकर उसके सामने रख दिया और पूछा, “हमारी बेटी के लिए जहर भी पी सकते हो?” प्यार साबित करने के चक्कर में कृष्ण ने बिना सोचे-समझे गिलास थाम लिया और गटागट पी गया। जहर पीने के तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। वह उल्टियां करने लगा और दर्द से तड़पने लगा।

घबराए परिजनों ने तत्काल 27 सितंबर को उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पिछले कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच: हत्या का केस दर्ज, परिजनों पर शक

लेमरु थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कोरबा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि युवती के परिजनों ने जानबूझकर जहर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन प्रेमिका के पिता, भाई और अन्य परिजनों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग की पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार और युवती का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था। दोनों एक ही गांव के थे और अक्सर मिलते-जुलते थे। जब परिजनों को पता चला, तो उन्होंने इसे जाति-धर्म के आधार पर अस्वीकार कर दिया। न्योता देकर बुलाने का बहाना बनाकर उन्हें घर बुलाया गया, लेकिन इरादा कुछ और था।