• 15/10/2025

मोस्ट वांटेड 6 करोड़ के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, CM को सौंप दिए हथियार, नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा झटका

मोस्ट वांटेड 6 करोड़ के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, CM को सौंप दिए हथियार, नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलवाद को बड़ा झटका लगा। प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 61 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने हथियार डाल दिए। सरेंडर समारोह गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहां नक्सलियों ने अपने हथियार सौंपे और भारतीय संविधान की प्रति ग्रहण की। फडणवीस ने इसे ‘नक्सल आंदोलन के अंत की शुरुआत’ बताते हुए शेष नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की।

भूपति का सरेंडर: 40 साल पुराने नक्सल आंदोलन पर करारा प्रहार

70 वर्षीय भूपति, जो तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रहने वाले हैं, 1980 के दशक से माओवादी संगठन से जुड़े हुए थे। वे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रमुख थे और संगठन के प्रवक्ता के रूप में भी सक्रिय रहे। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा सहित कई राज्यों में वे मोस्ट वांटेड थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने अकेले उनके सिर पर 1 से 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि सभी राज्यों मिलाकर यह राशि 6 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती थी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने समारोह में कहा, “गढ़चिरौली में पिछले 40 वर्षों से माओवादी हिंसा का दौर चल रहा था। विकास रुका हुआ था, युवाओं को भ्रमित किया गया। आज वे संविधान थामे हैं, बंदूक नहीं। भूपति का सरेंडर महाराष्ट्र में नक्सलवाद के अंत का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि भूपति ने हाल ही में शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया था, जिसमें संगठन ने हथियार डालने और संवाद का रास्ता अपनाने की बात कही थी। सरेंडर करने वालों में दो स्टेट जोनल कमेटी सदस्य, 10 डिविजनल कमेटी सदस्य और महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के कैडर शामिल थे।

भूपति की पत्नी तारक्का उर्फ विमला सीडम (जिनके सिर पर 1 करोड़ का इनाम था) ने जनवरी 2025 में 10 अन्य नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था। गढ़चिरौली पुलिस की इंटेलिजेंस सेल और C-60 कमांडो की कार्रवाइयों से भूपति घिर चुके थे। सरेंडर से पहले 13-14 अक्टूबर की रात को फोडेवाड़ा गांव में उन्होंने हथियार डाले थे। जब्त हथियारों में 7 AK-47 राइफलें और 9 INSAS राइफलें शामिल हैं।

एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में 50 लाख इनामी 27 नक्सलियों का सरेंडर

इस सरेंडर से एक दिन पहले, 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका लगा। 50 लाख रुपये के इनामी 27 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 10 महिलाएं शामिल हैं। सुकमा एसपी कार्यालय के अनुसार, ये सभी ‘पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी’ (PLGA) के कट्टर कैडर थे।