• 21/10/2025

दीवाली पर सजा था जुआ का फड़, जुआरी लगा रहे थे दांव, और फिर पहुंच गई पुलिस.. 236 गिरफ्तार

दीवाली पर सजा था जुआ का फड़, जुआरी लगा रहे थे दांव, और फिर पहुंच गई पुलिस.. 236 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दिवाली की रात अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। टेंट लगाकर बाकायदा फड़ संचालित करने वालों पर शिकंजा कसते हुए नवागढ़ पुलिस ने 22 अलग-अलग फड़ों से 236 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से करीब 1.95 लाख रुपये नकद, ताश के पत्ते, मोबाइल फोन और बाइकें जब्त की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुखबिर की सूचना पर छापेमारी

एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंगेली-नवागढ़ रोड स्थित विनोद साहू के ईंट भट्ठा के पास बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही नवागढ़ थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अचानक छापा मारा। वहां टेंट लगाकर ‘कट्टा-पत्ती’ और ताश पर दांव लगाते हुए सैकड़ों जुआरी सक्रिय पाए गए। कार्रवाई के दौरान जुआरियों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने किसी को भागने का मौका नहीं दिया।

जब्ती का विवरण

  • नकद राशि: फड़ों से 51 हजार रुपये और जुआरियों के पास से 1 लाख 43 हजार 548 रुपये बरामद। कुल जब्त नकदी: 1 लाख 94 हजार 988 रुपये।
  • अन्य सामग्री: ताश के पत्ते, कई मोबाइल फोन और बाइकें जब्त।
  • गिरफ्तारियां: 236 जुआरी, जिनमें स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।