• 26/10/2025

iPhone यूजर्स अब 48MP में खींच सकेंगे तस्वीरें, बस करनी होगी ये ‘हिडन सेटिंग’ ऑन

iPhone यूजर्स अब 48MP में खींच सकेंगे तस्वीरें, बस करनी होगी ये ‘हिडन सेटिंग’ ऑन

iPhone : अगर आपके पास iPhone 14 Pro, iPhone 15 या iPhone 15 Pro जैसे मॉडल हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप अपने iPhone से DSLR जैसी 48MP की हाई-रेज़ॉल्यूशन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए एक खास हिडन सेटिंग को ऑन करना जरूरी है, जो आमतौर पर यूजर्स की नज़र में नहीं आती।

ऐसे करें 48MP फोटो मोड एक्टिव

Apple ने अपने Pro सीरीज़ फोन्स में 48MP कैमरा सेंसर दिया है, लेकिन डिफॉल्ट रूप से ये फीचर हर फोटो में एक्टिव नहीं होता। इसे ऑन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. सेटिंग्स में जाएं।

  2. नीचे स्क्रॉल कर Camera → Formats ऑप्शन पर टैप करें।

  3. यहां Photo Capture सेक्शन में जाएं।

  4. अब ProRAW Resolution या HEIF Max को सेलेक्ट करें और 48MP चुनें।

  5. कैमरा ऐप खोलें और ऊपर RAW या HEIF मोड ऑन करें।

इसके बाद ली गई तस्वीरें 48 मेगापिक्सल की क्वालिटी में सेव होंगी, जिससे डिटेल्स और शार्पनेस में जबरदस्त सुधार दिखेगा।

क्या फर्क पड़ेगा 12MP और 48MP में?

12MP फोटो फाइलें छोटी होती हैं और सोशल मीडिया या रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए बेहतर हैं। जबकि 48MP तस्वीरों में हर डिटेल कैप्चर होती है, जो एडिटिंग या बड़े प्रिंट्स के लिए परफेक्ट होती हैं। हालांकि, इन फोटोज़ का साइज बड़ा होता है (कई बार 70MB तक), इसलिए स्टोरेज पर असर पड़ सकता है।

किन iPhone मॉडल्स में मिलेगा ये फीचर

यह फीचर निम्न iPhone मॉडलों में उपलब्ध है:

  • iPhone 14 Pro और 14 Pro Max

  • iPhone 15 और 15 Plus (HEIF Max के जरिए)

  • iPhone 15 Pro और 15 Pro Max