- 04/11/2025
हैदराबाद जा रही Indigo Flight में युवक की मौत, रायपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इंडिगो फ्लाइट 6E 347 (सिलीगुड़ी-हैदराबाद) में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय अमित सिन्हा के रूप में हुई है। अमित सिन्हा लिवर की बीमारी का इलाज कराने के लिए यात्रा कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर विमान उतारा। फ्लाइट सुबह 11.50 बजे दार्जलिंग से उड़ी थी और दोपहर 01.20 बजे रायपुर पहुंची। मृतक का शव मर्चुरी में रखवाया गया। फ्लाइट को शव उतारने के बाद दोपहर 03.32 बजे हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।





