• 05/11/2025

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान, आचार संहिता लागू , 2 दिसंबर को वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान, आचार संहिता लागू , 2 दिसंबर को वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे

मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पूरी की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आज (4 नवंबर) प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

आचार संहिता लागू

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में 29 महापालिकाएं, 32 जिला परिषदें, 42 नगर पंचायतें, 336 पंचायत समितियां और 246 नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पहले चरण में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में पात्र 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव पहले कराए जाएंगे। इन चुनावों में कुल 86,859 पार्षदों और 288 अध्यक्षों का चयन किया जाएगा। 246 नगर परिषदों में से 10 नवगठित नगर परिषदें शामिल हैं, जबकि 236 नगर परिषदों का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।

राज्य में कुल 147 नगर पंचायतें हैं, जिनमें से 42 नगर पंचायतों के लिए इस बार चुनाव होंगे। इनमें 15 नवगठित नगर पंचायतें हैं, जबकि 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है। शेष 105 नगर पंचायतों का कार्यकाल अभी बाकी है। नगर परिषदों में सदस्यों की संख्या 20 से 75 के बीच होती है, जबकि नगर पंचायत में कुल 17 सदस्य होते हैं।