- 07/11/2025
सरकार ने GST भुगतान में दी व्यापारियों को बड़ी राहत, अब क्रेडिट, डेबिट कार्ड, UPI से भर सकेंगे टैक्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए GST रिटर्न भुगतान की डिजिटल सुविधा पूरे राज्य में शुरू कर दी है। अब व्यापारी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI के माध्यम से आसानी से GST का भुगतान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, यह निर्णय व्यापारियों को सुविधा और गति प्रदान करेगा, साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगा।
ता दें कि, व्यापारी वर्ग और व्यापारिक संगठनों की पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा अब पूरी तरह लागू हो गई है। इससे करदाताओं को भुगतान में आने वाली तकनीकी दिक्कतों और समय की बचत होगी। जो की ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस के मानकों पर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
पहले करदाता केवल नेट बैंकिंग और ओटीसी माध्यम से ही जीएसटी का भुगतान कर पाते थे। इससे कई छोटे व्यापारियों और नए करदाताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बैंक सर्वर डाउन होने या तकनीकी कारणों से पेमेंट फेल होना आम समस्या थी।






