- 06/09/2022
हैवानियत की सारी हदें पार: घर में अकेला पाकर नाबालिग का रेप करने घुसा युवक, विरोध करने पर एसिड पिला काट दिया गया
आंध्र प्रदेश में एक हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाबालिग से पहले तो रेप की कोशिश की, लेकिन युवती ने जब विरोध किया तो पहले उसे युवक ने तेजाब पिलाया और फिर गला काट दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल नाबालिग का इजाल जारी है, लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला एसपीएस नेल्लोर जिले के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है. उसके माता-पिता काम के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान युवती को घर में अकेला पाकर आरोपी घर में घुस कर रेप करने का प्रयास करने लगा. युवती ने बचने के लिए कई तरह की नाकाम कोशिशें की, लेकिन दरिंदे ने उसे छोड़ा नहीं.
जानकारी के मुताबिक युवती ने खुद को दरिंदे से बचाने के लिए वॉशरूम में बंद कर लिया, लेकिन आरोपी दरवाजा तोड़कर उसके साथ दुष्कर्म कोशिश करने लगा. इस दौरान लड़की उसका विरोध करने लगी, तो आरोपी ने लड़की के मुंह में और चेहरे पर शौचालय की सफाई करने वाला एसिड डाल दिया.
वहीं आरोपी के एसिड डालने से युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद आरोपी युवक ने चाकू से उसका गला काट दिया और मौके से फरार हो गया. इस दौरान पड़ोसियों ने लड़की की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे. जहां पड़ोसियों ने लड़की को खून से लथपथ देख उसके माता-पिता को सूचना दी.
पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह युवती का रिश्तेदार बताया जा रहा है.वहीं कृषि मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी ने युवती की हालत जानने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार के प्रयास और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.