• 26/12/2025

CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में हादसों का कहर, 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता और शिक्षक समेत 8 लोगों की मौत

CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में हादसों का कहर, 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता और शिक्षक समेत 8 लोगों की मौत

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे सड़क हादसों के लिहाज से बेहद दर्दनाक साबित हुए हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए पांच अलग-अलग हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना और सड़क पर अव्यवस्थाएं इन हादसों की बड़ी वजह बनकर सामने आई हैं।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कार-ट्रक की भीषण टक्कर

सबसे पहला और भयावह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता यशवंत कुमार टंडन (37) और शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों भटगांव से बिलाईगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दुम्हारी मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर धान से लदे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन का शव ड्राइवर सीट पर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था, जिसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अंबिकापुर में खड़े ट्रक से टकराई बाइक

अंबिकापुर में 25 दिसंबर की रात नमनाकला रिंग रोड पर तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मेल प्रकाश तिर्की (26) और बृजेश लकड़ा (25) के रूप में हुई है। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ।

बलरामपुर-रामानुजगंज में ट्रैक्टर से टकराई बाइक

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनवाल इलाके में 25 दिसंबर की दोपहर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। सड़क के दोनों किनारों पर रेत और धान का पुआल पड़े होने से सड़क संकरी हो गई थी, जिसे हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है।

रायगढ़ में दो ट्रेलरों की टक्कर

रायगढ़ जिले के रानीसागर के पास 25 दिसंबर की रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक मोदेश मिस्त्री (31) की मौत हो गई। चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था, जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

दुर्ग में काम पर जा रही महिला की मौत

दुर्ग के पुलगांव चौक पर शुक्रवार सुबह काम पर जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतका की पहचान उत्तरा (50) के रूप में हुई है, जो केपीएस स्कूल में सफाई कर्मचारी थीं।

लगातार हो रहे सड़क हादसों ने यातायात व्यवस्था, नशे में ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।