• 27/12/2025

31 दिसंबर को होगी साल की अंतिम साय कैबिनेट बैठक, पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लग सकती है मुहर

31 दिसंबर को होगी साल की अंतिम साय कैबिनेट बैठक, पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लग सकती है मुहर

रायपुर। नए साल से पहले 31 दिसंबर को साल की अंतिम  कैबिनेट बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक में खरीदी की स्थिति को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

बता दें कि, ये बैठक 31 दिसंबर 2025 को रायपुर के मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट के मंत्री शामिल होंगे। जिसमें स्वास्थ्य, चिकित्सा और कर्मचारियों को लेकर फैसला हो सकता है। इसके अलावा सभी विभागों के सचिवों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं बैठक में आगामी वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव दिवस’ घोषित करने की मंजूरी मिलने की संभावना है।कैबिनेट प्रमुख फैसलों पर चर्चा करेगी। यह बैठक वर्ष के अंत में महत्वपूर्ण नीतिगत घोषणाओं के लिए बुलाई गई है।