• 30/12/2025

छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का आया बुलावा, संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, देखें भारत सरकार का आदेश…..

छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का आया बुलावा, संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, देखें भारत सरकार का आदेश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस जीतेंद्र शुक्ला एनएसजी याने नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स में ग्रुप कमांडर बनाए गए हैं। एनएसजी में ग्रुप कमांडर एसपी लेवल का पद होता है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जीतेंद्र शुक्ला की नियुक्ति आदेश जारी करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को उन्हें यथाशीघ्र कार्यमुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। जीतेंद्र शुक्ला सुकमा, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग के एसपी रह चुके हैं। अगले महीने जनवरी में उन्हें सलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा। उससे पहले उन्हें सेंट्रल डेपुटेशन पर पोस्टिंग मिल गई।