- 05/10/2022
BIG BREAKING: बरातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 25 लोगों की हुई दर्दनाक मौत


इस वक्त की बढ़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड में बीती रात हुए सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि पुलिस औऱ SDRF की टीम ने रात में 21 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया था. वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.
दरअसल, पूरी घटना पौड़ी गढ़वाल की है. जहां बीरोंखाल इलाके में 40-45 बारातियों से भरी एक बस रात में गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. बस शादी समारोह के लिए लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव जा रही थी, जो सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बता दें कि हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को पता चलते ही बचाव अभियान शुरु कर दिया था, लेकिन अंधेरे के कारण बचावकर्मियों को मुश्किल हो रही थी. वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी. गांव वालों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट के सहारे लोगों को खोजा.