• 01/10/2022

BIG BREAKING: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 25 लोगों के मरने की खबर

BIG BREAKING: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 25 लोगों के मरने की खबर

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां उन्नाव से लौट रहे तीर्थ यात्रियों को ले जा रही है एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जबकि 11 बच्चों समेत लगभग 25 लोगों के मरने की खबर है. वहीं इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

पूरी घटना जिले के घाटमपुर इलाके की है. घटना में 28 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई और मृतकों की संख्या 25 हो गई है. अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. इससे उसमें बैठे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे. ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे. वहीं वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई.

CM योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

PM मोदी ने व्यक्त किया शोक

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

अमित शाह ने जताया दुख

इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद व हृदय को व्यथित करने वाला है. स्थानीय प्रशासन घायलों को उपचार देने में जुटा है. इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”