• 08/07/2022

उफनती नदी पार करने की कोशिश में बह गई कार, 9 की मौत

उफनती नदी पार करने की कोशिश में बह गई कार, 9 की मौत

Follow us on Google News

कई राज्यों में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में उफनती नदी नालों की पुलिया को पार करना अपनी जान को जोखिम में डालने के जैसे है। शुक्रवार को उत्तराखंड में ऐसे ही एक हादसा हो गया। जिसमें पर्यटकों से भरी एक अर्टिगा गाड़ी नदी में पलट गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद शुरु हुए राहत बचाव कार्य के दौरान एक लड़की नदी से जिंदा हालत में बाहर निकाला गया।

इसे भी पढ़ें : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी, हालत नाजुक, हमलावर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ढेला नदी उफान पर थी। जिसकी वजह से पानी पुल और सड़क पर बह रहा था। रामनगर में पर्यटकों से भरी अर्टिगा गाड़ी को ड्राइवर ने जोखिम लेते हुए निकालने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार 8 लोग पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। वहीं दो महिलाएं स्थानीय थी। जिनमें से एक को बचा लिया गया है। वहीं दूसरी की बाकी लोगों के साथ ही नदी में डूबने से मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : मौसम : अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी अच्छी बारिश, यलो अलर्ट जारी