• 10/09/2025

स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे बच्चे; तेज आवाज के साथ गिरी बिजली… एक छात्र की मौत

स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे बच्चे; तेज आवाज के साथ गिरी बिजली… एक छात्र की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर एक दुखद हादसे में बिजली गिरने से 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल के मैदान में दोपहर करीब 1 बजे हुई। मृत छात्र की पहचान प्रभात साहू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, प्रभात साहू और अन्य छात्र स्कूल के मैदान में खेल रहे थे, तभी अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गिरने की घटना हुई। इस हादसे में प्रभात साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है।