- 11/02/2023
CG में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, बजट सत्र में सरकार लाएगी प्रस्ताव
रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जल्दी ही बहु प्रतीक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून लेकर आने वाली है। भूपेश सरकार बजट सत्र में पत्रकारों की सुरक्षा कानून बनाने का प्रस्ताव लेकर आएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीटीआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में देश का एक तेजी से उभरता हुआ राज्य है। यहां हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पत्रकार अपने पेशागत दायित्वों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों को बेहतर तरीकों से निर्वाह कर सकें। इसके लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन राज्य में किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की दिशा में तेजी से पहल की जा रही है और बजट सत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने प्रस्ताव लाया जाएगा। यहां वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि योजना संचालित है। इस योजना में पत्रकारों को दी जानी वाली राशि को बढ़ाकर हमने दो गुना कर दिया है। राज्य में नए अधिमान्यता नियमों के अंतर्गत मीडिया संस्थानों में अधिमान्यता कोटा भी दोगुना कर दिया गया है। अब राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक अधिमान्यता दी जा रही है। पत्रकारों को गंभीर बीमारी के इलाज आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदाय की जाती है।