• 24/09/2024

पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग: धमाकों की आवाज से गूंजा इलाका, लोगों में प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग: धमाकों की आवाज से गूंजा इलाका, लोगों में प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई।और देखते ही देखते आग की लपटों से पूरा गोदाम धधक उठा। कुछ ही देर में गोदाम में रखे सारे पटाखे फूटने लगे। भीषण आग से आसपास अफरा-तफरी मच गई।

मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां अवैध रूप से पटाखे को डंप करके रखा गया था। जहां यह हादसा हो गया।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की तेज लपटों से इलाके में धुआं धुआं फैल गया।

पटाखे की गूंज सुनकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर भागने लगे। वहीं स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। और उनका कहना है कि पटाखे गोदाम के प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

दरअसल पटाखा गोदाम जिस जगह पर स्थित है वह एक बाजार का हिस्सा है और उसके आसपास सैकड़ो लोगों की बसाहट है। अगर फायर ब्रिगेड समय पर आग न बुझा पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर माहौल को देखकर पुलिस ने लोगों का वहां आने जाने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस पटाखा गोदाम किसका है और इस गोदाम की संचालन की अनुमति किसने दी इस बात का पता लगाने में जुटी है।