• 04/10/2024

साइबर क्राइम की सनसनीखेज वारदात, महिला को किया 4 घंटे डिजिटल अरेस्ट, सदमे से गई जान

साइबर क्राइम की सनसनीखेज वारदात, महिला को किया 4 घंटे डिजिटल अरेस्ट, सदमे से गई जान

आगरा से साइबर क्राइम की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ठगों ने एक शिक्षिका को शिकार बनाया और उन्हें चार घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान सदमाग्रस्त होकर महिला ने जान गंवा दी। दरअसल शिक्षिका के मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आया। जिसमें ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर उनकी बेटी के गलत काम में फंसने का हवाला दिया और उसे बचाने के लिए एक लाख रुपयों की मांग की।

जानकारी मिलने पर बेटे ने मां को समझाया कि ये फर्जी कॉल है। लेकिन महिला सदमे से नहीं उबर सकी और हार्ट अटैक का शिकार हो गईं। आगरा के थाना जगदीश पूरा सुभाष नगर अलबतिया की रहने वालीं 58 साल की मालती वर्मा अछनेरा के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका थीं। उनके परिवार में सरकारी जॉब से रिटायर्ड पति हैं। एक बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है। दो बेटियां हैं, जो पढ़ाई कर रही हैं। 30 सितंबर को जब वो स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थीं, तो उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया। जिस नंबर से कॉल आया, उस पर पुलिस की वर्दी में फोटो लगा था।

बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की खबर से वो खुद को संभाल नहीं पाईं।वह किसी तरह घर पहुंचीं। घर पर भी वह खुद को संभाल नहीं पाई और सीने में दर्द की शिकायत बताने लगीं। ऐसे में परिवार के लोग उन्‍हें तुरंत आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।