• 19/10/2024

इंडिगो और आकासा के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, 7 दिनों में 50 से ज्यादा मामले, एक्शन में सरकार

इंडिगो और आकासा के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, 7 दिनों में 50 से ज्यादा मामले, एक्शन में सरकार

Follow us on Google News

भारत में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद लगातार फ्लाइट को धमकियां मिल रही हैं। ऐसी धमकियों के चलते पैसेंजर्स में डर का माहौल है। लगातार मिल रही धमकियों के चलते यात्री सफर को लेकर संशय में है। वहीं एयरलाइन्स कंपनियों को भी काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि लगातार मिल रही धमकियों से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इंडियन एयरलाइंस की 30 से ज्यादा फ्लाइट में शनिवार को बम होने की धमकी मिली है। इनमें इंडिगो, एअर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एअर और एलायंस एयर शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में 50 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से एयरलाइंस को अब तक 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

बता दें कि इंडिगो की 3 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली है। इसमें दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल जा रही फ्लाइट भी शामिल है। इसके अलावा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाले विमान को भी धमकी मिली थी। इन सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

इसे भी पढ़ें: अबूझमाड़ में नक्सलियों की नापाक करतूत; सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जवान IED की चपेट में आए.. दो शाहिद, दो घायल

एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस की एक-एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई। इनमें से दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया, जबकि 189 पैसेंजर्स को लेकर दुबई जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया था। गृह मंत्रालय ने भी एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है। जांच के दौरान विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लगातार मिल रही धमकियों के बीच दिल्ली पुलिस ने 6 FIR दर्ज की हैं।